उन्नाव:- यातायात पुलिस ने खाली करवाया फुटपाथ
उन्नाव मे आज
यातायात पुलिस ने खाली करवाया फुटपाथ …
उन्नाव में शहर के बड़ा चौराहे से लेकर छोटा चौराहे तक फुटपाथ पर जमे दुकानदारो का कब्ज़ा हटवाया जाम की समस्सिया खत्म होती हुई नज़र आई
और राम लीला से लेकर जिला अस्पताल तक सभी दुकानो का कब्जा हटवाया गया यातायात प्रभारी. श्री विनोद कुशवाहा ने बताया इसी तरह ऱोड पर अवैध कब्जा करने वाले एवं जाम लगाने की समस्या को दूर किया जायेगा विनोद कुशवाहा ने बताया की रोज रोड पर करे आक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।जिससे रोड भी साफ रहेगी और गन्दगी भी नही फैलेगी पब्लिक की समस्य का समाधान भी हो जायेगा!