कानपुर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने पर सहभोज का आयोजन

कानपुर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने पर सहभोज का आयोजन

कानपुर नगर, राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शहर कांगेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में मेस्टनरोड स्थित तिलक हाल के बाहर कैम्प लगाकर सहभोज का आयेाजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। इस अवसर पर हर प्रकाश ने देश में अमन चैन शंाति और सद्भाव की कामना रखते हुए 11 कबूतर उडाकर शांति का संदेश दिया। इस दौरान पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी उपस्थित रहे।

हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा रहाुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने से नवजवानो में नई उर्जा का संचार हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी जिस गुजरात माडल की बात करते हुए देश को गुमराह कर रहे थे आज राहुल गांधी ने गुजरात माॅडल की हवा निकाल कर देश के सामने सच्चाई लाने का काम किया है और उसी गुजरात को बचाने के लिए प्रधानमंत्री अपने पूरे मंत्रिमण्डल के साथ मजबूर और इसहाय होकर लगे हुए है। पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा राहुल गांधी के नेतृतव में कांग्रेस बहुत तेजी से आगे बढेगी और युव चेहरों को आगे आकर काम करने का अवसर मिलेगा। इस अवर पर शंकर दत्त मिश्रा, संजय शाह, अब्दु मन्नान, अरूण अहिरवार, कृपेश त्रिपाठी, पवन गुप्ता, त्रिलोकी त्रिवेदी, सुरेश गुप्ता, राजेन्द्र बाल्मीकि, कुुसुम कटियार, आयुष अग्रवा, हर्षित श्रीवासतव, सुरेन्द्र सिंह, रजोन्द्र द्विवेदी, केके तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R