उन्नाव नवाबगंज मे नगर पंचायत के जीते हुए अध्यक्ष एवं सभासदों को सपथ दिलाई गई़़..

उन्नाव नवाबगंज मे नगर पंचायत के जीते हुए अध्यक्ष एवं सभासदों को सपथ दिलाई गई़़.….

नगरपंचायत नवाबगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम सभासदों को एक भव्य कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई!! मोहान विधायक ब्रजेश रावत, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ,भाजपा केजनपद के स्थानीय निकाय प्रभारी रहे सुरेंद्र सिंह दाढ़ी,पशुपतिनाथ जी सुनील शुक्ला जी पूर्वमंत्री बाबू मस्तराम,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार,ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह,आदि भाजपा नेताओं की गरिमामयी मौजूदगी में हजारों नागरिको की उपस्थिति में गूंजते जयश्रीराम के नारों के बीच नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप लश्करी को उपजिलाधिकारी उदयभान सिंह ने पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई ततपश्चात अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने सभी निर्वाचित सदस्यो को शपथ दिलाई !! अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए नगर के सभ्रांत नागरिको का भी माला पहनाकर शाल भेंटकर सम्मानित किया एवम नगर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सभी के प्रति आभार जताया!! विधायक द्वय ब्रजेश रावत,बम्बालाल दिवाकर,जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार, सुरेंद्र सिंह दाढ़ी,ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह ने नगरवासियों को भाजपा के प्रति अपना विश्वास ब्यक्त करने के लिये धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया जिस विश्वास से जनता ने विकास की चाभी उनके अध्यक्ष दिलीप लश्करी को सौपी है उंसे ब्यर्थ नही जाने दिया जाएगा उंसके विश्वास को कायम रखा जाएगा !! केंद्र एवम प्रदेश की सरकार के बाद जनता ने ब्लाक एवम नगर की सरकार बनाकर भाजपा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रदर्शित किया है जिसे जनता का कर्ज समझकर सभी जनप्रतिनिधि अपने संकल्प पत्र के अनुसार पूरा करेंगे !! सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलने वाली भाजपा के सयोजन में खुले मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय लोगो की सहभागिता एवम नवनिर्वाचितअध्यक्ष द्वारा कई कदावर अल्पसंख्यक समुदाय के बुजुर्गों का सम्म्मनित करना लोगो मे चर्चा का विषय रहा !!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R