उन्नाव फतेहपुर चौरासी१२दिसम्बर ताले टूटते रहे पुलिस सोती रही पाँच दुकानो से नकद वा माल किया पार

उन्नाव फतेहपुर चौरासी१२दिसम्बर

ताले टूटते रहे पुलिस सोती रही पाँच दुकानो से नकद वा माल किया पार

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत तकिया चौराहे पर पाँच दुकानो से ताले तोडकर नगद व माल चोरो ने पार कर दिया
बीती रात चौराहे पर चोरी का शिलसीला बराबर जारी है जो पुलिस पर सवाल प्रशन चिन्ह है
बीती रात पाँच दुकानो के बेखौप चोरो ने ताले तोडकर नगद व माल पार कर दिया ।
ग्राम क्षत्ता खेडा निवासी जयसिंह जो अनुभव गारमेन्ट की दुकान चलाते है जो सर्दी के गरम जाकेट वा सुटर आदि चार दिन पहेले मगाये थे जिसको चोरो ने ताला तोडकर नगद व जाकेट पार कर दिया जानकारी कर ने पर मालूम हुआ की माल व नगद लगभग सत्तर हजार का था
दुसरे सौम्या मेडिकल स्टोर को चोरो ने निशाना बनाया जिसमे नगदी ४९००० हजार का माल पार किया
तीसरी पान की गुमटी से लगभग बराह सौ रुपयेनगद चोरो ने साफ कर दिया पूत्तन शुक्ला जब सुबह दुकान का ताला टुटा देखा तो होश उड गये
चौथा मनोरन्जन टेलीग्राम से दो लैम्पटाप व मोबाईल व नकदी को साफ कर दिया
पाँचवी दुकान ऊगू निवासी सोनू कन्नौजिया पुत्र रामकेशन जो टेलीकाम की दुकान चलाते है इनकी दुकान से भी चोरो ने लैम्पटाप व मोबईल पार कर बेखोप निकल गये बिडम्बना की बात यह है दस कदम पर पुलिस चौकी मौजूद होते हुए पाँच दुकानो से माल पार कर दिया थोडे दिन पूर्व भी वहाँ कई चोरियाँ हुई जिनका पुलिस आज तक खुलासा नही कर पाई शिलशिला बराबर कायम है जिससे दुकानदार तथा आम जनमानस अपने को असुरक्षित मानता है ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R