आगरा एत्मादपुर बरहन खंदौली क्षेत्र में झोलाछापो का आतंक
एत्मादपुर बरहन खंदौली क्षेत्र में झोलाछापो का आतंक
ना डिग्री न कागज लिख कर बैठे डॉक्टर
कई घरों में चल रहा भ्रूण हत्या का खेल
आगरा स्वास्थ्य विभाग की नाकामी के कारण जगह जगह परचून की दुकान की तरह डॉक्टर लिखी हुई दुकाने देखने को मिलती हैं तहसील एत्मादपुर क्षेत्र मैं जिधर देखो उधर झोलाछाप क्लीनिक अस्पताल खोलकर बैठे हुए हैं इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किया जाता है तमाम शिकायतें होने के बावजूद भी स्वास्थ विभाग के अधिकारी कार्यवाही नहीं करते केवल नोटिस देकर मोटी कमाई करते हैं एत्मादपुर बरहन खंदौली क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में झोलाछाप अपनी दुकान सजाए बैठे हैं दुकानों के ऊपर बोर्ड लगे हैं तो कहीं बिना बोर्ड के क्लीनिक चला रहे हैं कैसा भी मरीज आ जाए कोई वापस नहीं जाता तमाम झोलाछाप के कारण मरीजों की जान तक चली गई है लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात रहते हैं वैसे तो यमुनापार इलाका अस्पतालों के कसाई खानों की मंडी है जगह-जगह कसाई खाने खुले हुए हैं लिंग परीक्षण से लेकर भ्रूण हत्याएं होती हैं जब कभी कार्यवाही विभागीय अधिकारी करते हैं या बड़ी कोई घटना होती है तो विभाग के अधिकारियों के आंख खुलती है सभी जगह से महीने दारी विभागीय अधिकारियों को पहुंचती है पिछले दिनों बरहन क्षेत्र में झोलाछापो द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण महिला की मौत हो गई थी एक-दो दिन विभागीय टीम क्षेत्र में गई झोलाछाप सटर डाल कर फरार हो गए थे लेकिन फिर से दुकानें सज कर तैयार हो चुकी हैं तमाम घरों में तो भ्रूण हत्या का खेल चलता है बरहन खंदौली क्षेत्र में कई महिलाएं घरों के अंदर भ्रूण हत्या करने का काम करती हैं मोटी रकम लेती हैं जब मामला बिगड़ता दिखाई देता है तो आगरा के लिए भेज देती हैं तमाम शिकायतों के बावजूद भी विभागीय अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता दिखावा मात्र की कार्रवाई कर पल्ला झाड़ दिया जाता है