उन्नाव फतेहपुर चौरासी १२ दिसम्बर। उपजिलाअधिकारी बाँगरमाऊ पूजा अग्निहोत्री के द्वार समपन्न हुआ सपथ ग्रहण
उन्नाव फतेहपुर चौरासी १२ दिसम्बर।
उपजिलाअधिकारी बाँगरमाऊ पूजा अग्निहोत्री के द्वार समपन्न हुआ सपथ ग्रहण…..
नगर निकाय चुनाव के बाद घोषित परिणामो में क्षेत्र की नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी एवम ऊगू में विजयी हुए अध्यक्ष एवं सभासदों का शासन के द्वारा निर्धारित तिथि पर आज सपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत में उपजिलाअधिकारी बाँगरमाऊ पूजा अग्निहोत्री ने नगर पंचायत के नव निर्वाचित चेयरमैन अनिल अवस्थी व नगर पंचायत के सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभासदों में राधेश्याम बाजपेयी, श्रीमती सोनी पाण्डेय, श्रीमती समा परवीन, अमितश मिश्रा, धीरज, इरशाद, विजय आदि ने शपथ ली। अपने सम्बोधन नगर पंचायत के चेयरमैन अनिल अवस्थी ने कहा कि वह नगर पंचायत के हर नागरिक के ऋणी हैं नगर पंचायत की जनता ने उन पर जो विश्वास किया है उस पर वह खरे उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत में बिना भेदभाव के हर कार्य होगा, सभी के सम्मान का होगा वह चाहे जो हो। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता रमाकान्त शुक्ला, हरिवंश मिश्रा, रामदास कश्यप, पूर्व सभासद मोहम्मद आरिफ,डाक्टर जुल्फिकार अली, पवन पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे ।
वहीं ऊगू नगर पंचायत के अन्तर्गत रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में उपजिलाधिकारी कृपा शंकर यादव ने सबसे पहले अध्यक्ष अनुज कुमार दीक्षित को पद एवम गोपनीयता की सपथ दिलाई। इसके बाद सामूहिक रूप से सभासदों को पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले सभासदों में आदर्श दीक्षित ,प्रीति पांडेय,पप्पू,रामशंकर,मंजू,रीना देवी,अरुण कुमार,मनोज कुमार,निशांत,एवम स्मिता सिंह शामिल रही।
समारोह में अध्य्क्ष अनुज दीक्षित ने उपस्थित नगर वासियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो प्रेम नगर वासियो ने दिया है उसका ऋण चुका पाना यद्यपि कठिन है लेकिन बिना किसी भेदभाव के नगर के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। इसी तरह सभासदों ने भी अध्यक्ष का साथ का साथ देने का वादा करते हुए। आदर्श नगरपंचायत को और अधिक सजाने का वादा नगर वासियो से किया जाता है।
इस मौके पर नगर व क्षेत्र वासियो के अलावा क्षेत्राधिकारी सफीपुर कुँवर बहादुर सिंह,सतेंद्र शुक्ल,रमाशंकर तिवारी,भाजपा नेता अवधेश दीक्षित, राघवेंद्र नाथ शुक्ल, राम नरेश सैनी, जसवंत पासवान, लल्लन कुरील आदि सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।