गोवर्धन:-मथुरा एसडीएम ने हटवाया अबैध कब्जा
मथुरा एसडीएम ने हटवाया अबैध कब्जा
बीस बर्षो से दबंगों ने कर रखा था सरकारी चकरोड़ पर अबैध कब्जा
एसडीएम के आदेश पर की गई कार्रवाही
सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा होने पर होगी सख्त कार्रवाही SDM
गोवर्धन। एसडीएम गोवर्धन डीपी सिंह के आदेश पर मंगोर्रा में करीव बीस बर्षाें से दबंगों के कब्जे से सरकारी चकरोड़ को कब्जा मुक्त शुक्रवार को नायव तहसीलदार अजय कुमार के द्वारा कराया गया। वहीं एसडीएम डीपी सिंह ने कार्रवाही करने पहुॅची राजस्व टीम को सख्त निर्देश दिये कि सरकारी जमीन पर किसी भी सूरत में अबैध कब्जा बर्दास्त नहीं किया जायेगा सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया तो सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। एसडीएम डीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगोर्रा क्षेत्र में करीव बीस बर्षो से कुछ दबंगोें के द्वारा सरकारी रास्ते चकरोड़ पर अबैध कब्जा कर रखा था। चकरोड़ पर अबैध कब्जा होने के चलते स्थानीय किसानों को काफी परेशान होने की शिकायत मिल रहीं थी जिसका निस्तारण शुक्रवार को नायव तहसीलदार सहित राजस्व टीम मय पुलिस भेजकर मौके से सरकारी चकरोड़ पोखर , व नाली को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा दिया गया है। साथ ही हिदायत भी दी गई है कि गोवर्धन तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर व अनैतिक रूप से किसी की जमीन पर अबैध कब्जा करने की शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाही प्रशासन के द्वारा की जायेगी।