गुजरात में 6 साधुओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
गुजरात में 6 साधुओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गुजरात गुजरात के क्षेत्र में क्षेत्र के लोगों ने साधुओं को दौड़ा-दौड़ा कर डंडों से पीटा गांव वालों का आरोप है कि 6 साधु एक गांव में आए और लड़कियों को क्लोरोफॉर्म सुंघाकर अपहरण करने की कोशिश की जबकि साधुओं का कहना है ऐसी कोई घटना नहीं है हम तो गांव में भिच्चा करने आए थे लोगों ने गलत समझ कर हमको डंडों से मारा-पीटा