जालौन कालपी का अधूरा पड़ा फोरलेन निर्माण में आये दिन जा रही लोगों की जानें से एन•एच•ए•आई •के अधिकारियों के स्थानीय प्रशासन ने कसे पेंच।

जालौन कालपी का अधूरा पड़ा फोरलेन निर्माण में आये दिन जा रही लोगों की जानें से एन•एच•ए•आई •के अधिकारियों के स्थानीय प्रशासन ने कसे पेंच।*

उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद एन•एच•ए•आई•आया हरकत में।*
एन•एच•ए•आई• ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगायेंगे चेतावनी बोर्ड।
*कालपी ( जालौन ) अधूरे पड़े फोरलेन निर्माण पूरा न होने से पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राज़मार्ग कालपी में दुर्घटनाओं का क्रम ऐसा शुरू हुआ कि थमने का नाम नहीं ले रहा है और आये दिन सड़क हादसों के कारण नेशनल हाईवे लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यहां अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है या तो चोटिल होना पड़ा है। किन्तु एन०एच०ए०आई० की नींद तब खुलती है जब लाइन आर्डर गड़बड़ाने लगता है।*
*गत दिनों खानकाह शरीफ दरगाह के आगे हुए हृदय विदारक एक्सीडेंट के बाद उपजिलाधिकारी कालपी सतीश चन्द्र व पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम तथा हाइवे अथोरर्टी के जनसम्पर्क अधिकारी डी•एन•तिवारी से बैठक कर आये दिन हो रहे एक्सीडेंट की घटनाओं के रोकने के लिए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड व स्पीड ब्रेकर आदि के लिए निर्देशित किया था तथा पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम ने भी लाइन आर्डर गड़बड़ाने को लेकर हाइवे को एक पत्र लिखकर भी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। उसका असर गुरुवार को देखने को मिला। एन०एच०ए०आई० के द्वारा दुर्घटना रोकने से सम्बन्धित आधा दर्जन सांकेतिक बोर्ड लगवाए गए जिससे चालकों को धीरे चलने, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने, नशे की हालत में वाहन न चलाये जाने, खतरनाक मोड़ जैसे स्लोगंन लिखे बोर्ड हाइवे की साइड पटरियों के दोनों ओर लगाये गये हैं। किन्तु सवाल यह उठता है कि सिर्फ इन सब औपचारिकताओं से भला क्या दुर्घटनाएं रुक पाएंगी यह एक सोचनीय विषय है। क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाएं गाड़ियों की गति के कारण नही बल्कि खराब सड़को पर नियंत्रण खो देने व जगह जगह नगरीय जनता के रोड पार करने के दौरान होती हैं।*
*हालांकि जब इस सम्बन्ध में एन•एच•ए•आई•के जनसम्पर्क अधिकारी डी•एन•तिवारी से दूरभाष पर वार्ता की तो उन्होंने कहाकि कालपी यमुना पुल से अमलतास तिराहे तक इस प्रकार के एक दर्जन चेतावनी बोर्ड लगने है जिसमें आधा दर्जन बोर्ड हाइवे के दोनों ओर साइड पटरियों पर लगाये जा चुके है। साथ ही जगह-जगह स्पीड ब्रेकर भी बनाये जायेंगे तथा हाइवे मार्ग को दुरुस्त किया जायेगा। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहाकि इसके अलावा दुर्घटनाओं को रोकने से सम्बन्धित जो भी सुक्षाव आयेंगे उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R