आगरा मतदाता साक्षरता हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक 20 को
आगरा मतदाता साक्षरता हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक 20 को
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश कुमार मालपाणी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2018 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 26 दिसम्बर 2017 को एवं अंतिम प्रकाशन दिनांक 21 फरवरी, 2018 को कराया जाना है एवं स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता साक्षर हेतु जनपद में कार्यवाही कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक दिनांक 20 दिसम्बर 2017 को पूर्वान्ह 11-30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ/नोडल अधिकारी स्वीप, स्वीप कोर्डिनेटर (एन0एस0एस0) आर0बी0एस. कालेज, ग्रुप कमान्डर एन0सी0सी0, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप शिक्षा निदेशक, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, जिला सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य सेन्ट जोन्स कालेज, प्राचार्य डी0ई0आई0, प्राचार्य आर0बी0एस0 डिग्री कालेज, प्राचार्य बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय, प्राचार्य भगवती देवी कन्या महाविद्यालय, प्रधानाचार्य रत्न मुनि जैन इण्टर कालेज तथा कार्यक्रम अधिकारी (एन0एस0एस0), नगर निगम इण्टर कालेज, ताजगंज को विचार विमर्श हेतु निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है ।