फिरोजाबाद महिलाओं की बेइज्जती महिलाओं के हाथो से छीने भोजन के पैकेट*

फिरोजाबाद महिलाओं की बेइज्जती महिलाओं के हाथो से छीने भोजन के पैकेट*

फ़िरोज़ाबाद। अखिल भारतीय सोऽहम महामण्डल 39वें वार्षिक धार्मिक आयोजन के दौरान निकली भव्य कलश यात्रा जब रामलीला प्रांगण पहुँची, तब इसमें शामिल 551 महिलाओं जिन्होंने कलश उठाये थे, उनके लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था प्रसादी के तौर पर यज्ञशाला के पास की गयी थी। इस कलश यात्रा में कई महिलाए ऐसी भी थीं जिन्होंने कलश की साड़ी नहीं ले पायी थी। पर कलश उठाया था। यज्ञशाला में लाइन से महिलाए प्रसादी पैकेट लेकर निकल रही थीं। इस दौरान भोजन व्यवस्था देख रहे आयोजन मंडल के एक महानुभाव जिन कलश उठाने वाली महिलाओं ने कलश की साड़ी नहीं पहनी थी और उन्हें भोजन के पैकेट दिए गए थे उनके हाथ से भोजन के पैकेट छीन लिए और कहा तुम्हारे पास कलश की साड़ी नहीं है ये पैकेट तुम्हे नहीं मिलेंगे। वहीँ अगर उन्हें कोई अपने जान पहचान की बिना कलश की साड़ी धारण किये भोजन के पैकेट लिए महिला निकलती दिखाई दी तो उन्हें जाने दिया। जब उनकी इस हरकत का वीडियो बनाया तो गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए इन महानुभाव ने महिला के हाथ जोड़ लिए पर भोजन का पैकेट नहीं दिया। यह बात सबको इसलिए बतायी जा रही है की ऐसा पुण्य कमाने से क्या फायदा। जब सबको भोजन के पैकेट दिए जा रहे थे, तो बिना साड़ी लिए अगर कुछ महिलाएं प्रसाद लेकर निकल भी गयीं तो क्या हो गया। क्या उनके हाथ से भोजन के पैकेट लेना ठीक था। इस कहानी का उद्देश्य केवल इतना है ऐसा पुण्य कमाने से कोई फायदा नहीं जिससे किसी के दिल और मन को ठेस पहुँचे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R