हाथरस एटा के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
हाथरस एटा के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
सिकंदराराऊ पुलिस ने 20-20 हजार रुपए के दो ईनामी वदमाश दबोचे जिनके खिलाफ कोतवाली मे दर्जनो मामले है दर्ज
सिकंदराराऊ पुलिस ने 20 20 हजार रुपये के दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार वताया जाता हे कि कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा मुखबिर की सूचना पर एटा राजमार्ग के समीप अम्रत पुर असद पुर के जाने वाले मार्ग पर दो ईनामी वदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे खड़े हे मुखबिर की सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने अपने हमाराई शीलेश कुमार /प्रेमोद /देवेन्द्र कुमार / दुशासन आदि को लेकर अम्रत पुर असद पुर मार्ग पंहुचे तो पुलिस को देखकर ईनामी भागने लगे तो पुलिस ने पीछा किया तो मुठभेड के दौरान दोनो लोले पुत्र अमर सिंह / पाले उर्फ काले पुत्र रिशाल खां निवासी शंहाजपुर थाना निधोली कला जिला एटा ईनामी बदमांशो को सिकंदराराऊ पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार किया जिनके निशान देही से दो 315 वोर तमंचा और 4 जिंदा कारतूस और खोका मिला पूछताछ मे इन दोनो ने क ई जगह से लूट हत्या चोरी जेसी वारदातो को कवूला है पुलिस ने वताया कि इन के खिलाफ लूट हत्या डकैती चोरी के मुकद्दमा दर्ज हे और ये काफी समय से फरार चल रहे थे जिन पर 20 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित था