झांसी भारतीय किसान यूनियन भानू ने धरना प्रदर्शन कर एस डी एम को ज्ञापन सोपा

झांसी भारतीय किसान यूनियन भानू ने धरना प्रदर्शन कर एस डी एम को ज्ञापन सोपा

गिरबर सिह झाँसी

झाँसी भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के तहत मऊरानीपुर तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे जाने के लिए ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि किसान 4 वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं ने उन की कमर तोड़ दी है। यहां की स्थिति यह है कि कभी सूखा, कभी ओलावृष्टि, कभी अतिवृष्टि, की मार किसानों को झेलनी पड़ रही है। सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान कर्जदार होता जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र में भयंकर सूखा होने के बाद भी प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया है। और किसान एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है। तो वही विद्युत विभाग के अधिकारी मनमाने तरीके और घोषित विद्युत कटौती करने में लगे हैं। प्रदेश सरकार ने बिजली के दामों में 12.73 प्रतिशत बढ़ोतरी करने से किसानों को इसका अतिरिक्त भार झेलना पड़ेगा। प्रदेश सरकार बड़े हुए दामों को वापस लेने फसली ऋण मोचन योजना की विसंगतियों को दूर करते हुए किसानों के कर्जे तत्काल माफ करने, बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को खेती करने के लिए बिजली पानी निशुल्क देने 23 मार्च 2015 की घोषणा के अनुसार 7 वर्ष तक के किसानों को ₹5000 पेंशन देने की प्रत्येक फसलों के लागत मूल्य में 50% जोड़कर फसलों का समर्थन मूल्य दिए जाने, बैंक तहसील एवं ब्लाक कार्यालय में दलाली प्रथा समाप्त कराने क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। कुओं का गहरीकरण एवं नये हैडपंप लगवाये जाने अन्ना जानवरों से किसानों की फसलों को सुरक्षित हेतु, प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला, खोले जाने की प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय एवं गरीब किसानों की पेंशन दिए जाने की मांग सरकार से की है। ज्ञापन में शिवनारायण सिंह परिहार, सत्येंद्र सिंह, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, प्यारेलाल बेधड़क, मुकेश सिंह, सुख नंदन वर्मा, जगदीश प्रसाद, मुकेश वर्मा, बलराम यादव, विनोद पाठक, बैजनाथ पांचाल, जितेंद्र, राजाराम राजपूत, दौलत राम आर्य, विवेक जैन, बृजेश कुमार, प्रमोद साहू, लक्ष्मीनारायण लोधी, करण सिंह, कालका प्रसाद, सुनील कुमार, अंशु पाल, सतीश यादव, जय प्रकाश, भजनलाल, भागीरथ अहिरवार, जावेद हुसैन जैदी, सहित आदी सैकड़ो किसानों के हस्ताक्षर है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R