मऊ थाना बना बारात घर थाने में पुलिस ने कराई शादी।

मऊ थाना बना बारात घर थाने में पुलिस ने कराई शादी। मऊ थाना दक्षिण टोला क्षेत्र का है जहां पुलिस एक लड़के और लड़की की शादी थाने में ही करा दी गई पुलिस ही बाराती बनी और घराती पुलिस के दरोगा और सिपाही होने ही लड़की पक्ष और लड़का पक्ष दोनों तरफ से भूमिका निभाई शादी के बाद आशीर्वाद देकर दुल्हन को विदा किया गया अशोक कुमार सरोज व बृजेश राय के नेतृत्व में शादी कराई गई। सोनू चौहानS/0श्री लालमुनि चौहान ग्राम ठकुरमनपुर थाना सरायलखंसी मऊ व निशा चौहान D/0 स्व कोमल चौहान ग्राम सुल्तान पुर ऊर्फ बनौरा थाना दक्षिण टोला मऊ की शादी आज दक्षिण टोला थाना में पुलिस ने पुलिस थाने में स्थित शिव मंदिर में लोगों की उपस्थिति में शादी विधि विधान से कराई गई शादी होती देख थाने में लोगों में चर्चा रही कि थाना ही बारात घर बन गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R