लखनऊ* ईमानदार भी है पुलिस
*लखनऊ* ईमानदार भी है पुलिस
लोगों की नजर में पुलिस के खिलाफ नफरत भरी रहती है लेकिन सभी पुलिसवाले एक जैसे नहीं होते कुछ गलत है तो कुछ सही है पुलिस से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां पुलिस ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि पुलिस ईमानदार है मामला लखनऊ का है*जगरानी हॉस्पिटल के पास ट्रैफिक पुलिस TSI सूरत राम व होमगार्ड विनोद पांडेय व किशन ने दिखाई ईमानदारी की मिशाल।*
इंडियन पेट्रोल पंम्प के पास मिला पर्स जिसे विनोद होमगार्ड ने ले जाकर अपने TSI सूरत राम को बताया TSI ने पर्स को खोल कर देखा और उसमें से मिले *नम्बर* पर जिसकी सूचना सबा रूबी को कॉल कर के दी सबा को सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुँची।
*TSI सूरत राम ने उन्हें पर्स वापस दिया।*
*पर्स में 10000रु व जरूरी कागज भी थे*
*सबा रूबी ने खुश होकर 500रु होमगार्ड को दिया।*