मैनपुरी दिव्यांग के साथ धोखाधडी में पुलिस ने डकारी मोटी रकम
मैनपुरी दिव्यांग के साथ धोखाधडी में पुलिस ने डकारी मोटी रकम
मैनपुरी बरनाहल/वृद्ध एवं निरक्षर दिव्यांग के भोलेपन का फायदा उठाकर एक ग्रामीण ने बैंक की जमा पर्ची भरने के नाम पर तीन हजार रुपए की धोखाधडी करने के मामले में थाना बरनाहल पुलिस ने मोटी रकम डकार ली है। निरक्षर दिव्यांग से खाली पेपर पर अंगूठा लगवाकर पुलिस ने थाने से ही मामला रफादफा कर दिया। यह मामला स्थानीय जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दिनों बरनाहल थाने खुलेआम अदालत लगाकर मुकदमे निपटाए जा रहे है और पुलिसकर्मी अपनी जेबें खूब भर रहे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव नगला फूल निवासी 70 वर्षीय सियाराम पुत्र लालाराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते माह की 7 तारीख को बैंक आफ इण्डिया की शाखा गया था। यहां पर उसका बचत खाता संख्या 771110100011682 संचालित है। वृद्ध ने बताया कि उसको आंखों से दिखाई नहीं देता है इसलिए थाना दन्नाहार के गांव रानगर निवासी हरदेव कुमार पुत्र रामनरेश से जमा पर्ची भरकर उसके खाते में रुपया जमाकरने के लिए 3000 रुपए उसके हाथों में दिए। दिव्यांग का आरोप है कि उसके नेत्रहीन होने का फायदा उठाकर हरदेव कुमार ने उसके खाते में रुपया जमा न करके अपने खाता संख्या 727510110003026 में जमा कर दिए और वही जमा पर्ची उसे थमा दी। दिव्यांग का आरोप है कि हरदेव कुमार ने उसके साथ धोखाधडी कर रुपए हडपने का अपराध किया है। दिव्यांग से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई के लिए तहरीर ली है