झांसी सुलभ शौचालय की गंदगी रोड पर जीना दुश्वार

झांसी सुलभ शौचालय की गंदगी रोड पर जीना दुश्वार

झाँसी नगरनिगम के बार्ड नं.16 मैं बच्चों के प्राथमिक स्कूल एवं काशीराम पार्क के सामने लगातार एक बर्ष से सुलभ शौचालय की गन्दगी मैंनरोड पर ओवरफ्लो होकर आबादी मैं बह रही,
बदबू और छींटों से हो रहे संक्रामक रोग साथ ही शहर भर से एकत्र किये कचरे की गंदी पालीथिन मैं लगा दी जाती है आग तब हो जाता है मसीहागंज, रसबहार कालौनी, बौद्ध नगर के साथ हवा के बहाव पर नन्दनपुरा से लहर की देबी रोड तक भारी भरकम वायु प्रदूषण सांस लेना तक हो जाता है दूभर, खांसते खांसते गिरते पड़ते भागकर बचाते हैं अपनी अमूल्य सांसें नगरनिगम झाँसी को नहीं है प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान तथा मा. न्यायालय एवं एन.जी.टी.के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने मैं कोई मलाल..??
आज पुनः लगा दी गई है आग छाता जा रहा प्रदूषित धुआं और स्कूल की सड़क पर बह रहा है मल.. मलबा.
क्या ध्यान देंगे झाँसी के नव निर्वाचित मेयर और सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R