झांसी पानी को तरसते ग्रामबासी
झांसी पानी को तरसते ग्रामबासी
झाँसी मऊरानीपुर के ग्राम पंचमपुरा मैं पेयजल का संकट दिनोंदिन गहराने लगा है।जिससे ग्रामीण खेत के कुएं से ट्रैक्टर मैं ड्रम बांधकर पीने का पानी ला रहे हैं। जबकि पंचायत मैं टैकर होने के बाद भी उसे नहीं चला जा रहा है। गांव के लोगों ने खंड विकास अधिकारी को दिए आवेदन में पानी की समस्या दूर करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचमपुरा में गांव के पास पहाड़ होने के लगे सरकारी हेडपंप सूखा के चलते पानी का जल स्तर नीचे कसला गया है जब कि कुछ हेण्डपम्प सुख गए हैं। जिससे ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। जिन लोगों के पास ट्रैक्टर या अन्यसाधन है। वह अपने खेतों से पीने का पानी लाते हैं। बाकी ग्रामीण किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्राम के जवाहरलाल पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, पुष्पेंद्र रावत, गुलाब सिंह, रवींद्र पटेल, जमुना विश्कर्मा, थान सिंह, चंद्रशेखर आदि ने खंड विकास अधिकारी से ग्राम पंचायत में टैंकर चलवाये जाने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv झांसी गिरवर सिंह