रसूलाबाद उन्नाव 15 दिसम्बर आसीवन थाना छेत्र के रसूलाबाद चौकी अंतर्गत मिश्रापुर निवासी मक्का की 16 वर्षीय पुत्री आरती ने आम के बाग में अपने ही दुपट्टे से फाँसी
**रसूलाबाद उन्नाव 15 दिसम्बर आसीवन थाना छेत्र के रसूलाबाद चौकी अंतर्गत मिश्रापुर निवासी मक्का की 16 वर्षीय पुत्री आरती
ने आम के बाग में अपने ही दुपट्टे से फाँसी का फन्दा बना कर पेड़ की टहनी से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका ने किसी काम के लिए अपने घर वालो से 100 रूपये मांगे थे।जिसे मृतका के पिता मक्का ने देने से मना कर दिया था पिता के मना करने के पश्चात मांता ने दे दिए थे उनके रूपये देने के बाद मृतका ने गुस्से में रूपये फेक दिया और घर से बाहर निकल गई कुछ समय बाद उनकी माँ ढूँढने निकल पड़ी और इधर पूछने लगी लेकिन कुछ पता नही चला कुछ देर बाद पता चला की बगल के आम के बाग में फासी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इधर के मौत की खबर छेत्र में बहुत जल्दी फ़ैल गई और चर्चाओं का दौर सुरु हो गया लोग तरह तरह की बातें कर रहे ।मौके पर पहुँची आसीवन और रसूलाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया*