मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज पर उदयपुर प्रकरण की गूंज। क्या मुख्यमंत्री कमेंटस देखती हैं?

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज पर उदयपुर प्रकरण की गूंज। क्या मुख्यमंत्री कमेंटस देखती हैं?
====
सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने भी अपना फेसबुक पेज बना रखा है। इस पेज पर सीएम के दौरों के फोटो और समाचार पोस्ट किए जाते हैं। 16 दिसम्बर को सीएम फतेहपुर (सीकर) के दौरे पर रहीं। इस दौरे को लेकर जो पोस्ट डाली गई, उसी पर लोगों ने उदयपुर प्रकरण से जुड़ी खबरें भी डाली है। ऐसे कमेंटस में उदयपुर प्रकरण के बारे में विस्तार से बताया है। जिन नारों को लेकर उदयपुर में साम्प्रदायिक तनाव हुआ वो नारे भी सीएम के फेसबुक पेज पर हैं। पता नहीं सीएम अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कमेंटस देखती हैं या नहीं लेकिन ऐसे नारों को आपत्तिजनक मानते हुए ही उदयपुर प्रशासन ने चार दिनों तक इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा था। उदयपुर पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर साइबर क्राइम के तहत कार्यवाही की जाएगी। आईटी एक्ट के तहत उस व्यक्ति पर भी कार्यवाही हो सकती है, जिसके फेसबुक पेज आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट है। यानि कोई व्यक्ति यह कह कर नहीं बच सकता कि उसने अपने पेज पर पोस्ट को देखा नहीं है। हो सकता है कि व्यस्तता की वजह से सीएम राजे ने अपने पेज के कमेंटस नहीं देखे हों, लेकिन सीएम की प्रचार प्रसार टोली में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों और सलाहकारों का दायित्व है कि वे सीएम के सोशल मीडिया को सही तरीके से हैंडिल करें। यदि प्रदेश की सीएम के पेज पर ही तनाव कराने करवाने वाले कमेंटस होंगे तो शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही कैसे होगी? अच्छा हो कि सीएम के सोशल मीडिया पर प्रभावी तरीके से निगरानी हो और आपत्तिजनक कमेंटस को तत्काल हटवाया जावे। सीएम के फेसबुक पेज से लाखों लोग जुड़े हैं।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R