ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो गुजरात में कांग्रेस जीतेगी। प्रभारी, महासचिव अशोक गहलोत का दावा।

ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो गुजरात में कांग्रेस जीतेगी। प्रभारी, महासचिव अशोक गहलोत का दावा।
===
देश के सर्वाधिक चर्चित गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के संदर्भ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने दावा किया है कि यदि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो कांग्रेस की जीत होगी। मालूम हो कि परिणाम 18 दिसम्बर को आएंगे और सभी न्यूज चैनलांें के एक्जिट पोल में भाजपा की जीत बताई जा रही है। हालांकि मतों की गणना के बाद ही यह तय होगा कि कौनसा दल विजयी हुआ है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने परिणाम से पहले ही ईवीएम को लेकर आशंका जता दी है। यानि यदि गुजरात में कांगे्रस जीतती है तो ईवीएम ईमानदार है और यदि हारती है तो ईवीएम बेईमान है। चूंकि गुजरात में भाजपा की सरकार है, इसलिए ईवीएम की बेईमानी के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा। हालांकि हार्दिक पटेल जैसे युवा नेता भी भाजपा की जीत का श्रेय ईवीएम को दे रहे हैं, लेकिन राजनीति में अशोक गहलोत को एक संजीदा नेेता माना जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि गहलोत ने गुजरात में कांग्रेस को एकजुट करने और चुनाव को भाजपा के मुकाबले में लाने के लिए बहुत मेहनत की है। गहलोत की मेहनत की प्रशंसा राहुल गांधी ने भी की है। ऐसे में गहलोत को यह समझना चाहिए कि वर्ष 2013 में जब वे राजस्थान के सीएम थे, तब विधानसभा के चुनाव 200 में से 162 सीटें भाजपा को मिली थी। असल में गहलोत को भी पता है कि सरकार किसी की भी हो ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हो सकती। वैसे भी चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सारे अधिकार चुनाव आयोग के पास चले जाते हैं। जिला कलेक्टर की भूमिका जिला निर्वाचन अधिकारी की हो जाती है। ईवीएम पूरी तरह जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन होती हैं। कोई भी आईएएस अपनी नौकरी दाव पर लगाकर ईवीएम में गड़बड़ी करने की छूट नहीं देगा। आखिर प्रशासन में भाजपा विरोधी और कांग्रेस के समर्थक अफसर भी तो होते हैं।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R