छतरपुर आवास मिले तो ग्रामीणों के चेहरे खिले
छतरपुर आवास मिले तो ग्रामीणों के चेहरे खिले राज्यमंत्री ललिता यादव ने कराया गृह प्रवेश
छात्राओं की सुरक्षा हेतु दिये कड़े निर्देश
छतरपुर। प्रदेश शासन में राज्यमंत्री व छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने रविवार को निवारी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही हरिकिशन रैकवार एवं छत्रपाल यादव के परिवारों को समारोह पूर्वक गृह प्रवेश कराया। उन्होंने छात्राओं की शिकायत पर प्रशासन को सख्त निर्देश दिये कि छात्राओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। छात्राओं को इशारे करने वालों व फब्तियां कसने वालों पर कठोर कार्यवाही हो।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निवारी में आयोजित जन कल्याण शिविर में राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही निदान के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए। शिविर में जनपद अध्यक्ष छतरपुर राजेन्द्र सिंह यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश रावत, जनपद सीईओ कु. प्रज्ञा भारतीय, महाराजा कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिग्विजय त्रिपाठी, निवारी सरपंच श्रीमती संतोष देवी रावत, एसडीएम रविन्द्र चौकसे, तहसीलदार आलोक वर्मा, भाजपा नेता पंकज रावत सहित भारी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कल्याण, घुमक्कड़-अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) एवं महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने उपस्थित ग्रामीणजनों, महिलाओं, बेटियों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बीपीएल कार्ड, बिजली, पानी, पेंशन एवं सूखा राहत राशि के 30 आवेदन दिये जिन्हें तत्काल समयावधि में समाधान करने के निर्देश दिये।
राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि प्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व समस्याओं के समाधान मौके पर ही करने के लिये लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गांव-गांव में जनकल्याण शिविर लगाए जा रहे हैं जिसके कारण आम जनता की समस्याएं मौके पर ही ज्यादा से ज्यादा निपट रहे हैं।
श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणों की मांग पर 1 लाख 62 हजार रुपए एवं 7 लाख 52 हजार रुपए से बनने वाली दो सीमेन्ट कांक्रीट मार्गों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवक हैं और समस्याओं के समाधान के लिये हमेशा जनता के द्वार पर आती हैं। श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी बनने व परिवार का स्तर ऊंचा करने के लिये देश की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लें। उन्होंने ग्रामीणजनों से अनुरोध किया कि वह सब शौचालय बनवायें और गांव के वातावरण को स्वच्छ बनायें। स्वच्छता से न बीमारी होगी और न ही हमारी बहू-बेटियों को गांव में रहने में तकलीफ होगी। शिविर में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ ने भी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणजनों से लाभ उठाने का अनुरोध किया।
इस दौरान मिंटू पंडा, माधव मिश्रा, करण सिंह, भूरे अहिरवार, बृजमोहन पटेल, सुनील शर्मा, पंकज रावत, रवि तिवारी, अनुज चौधरी, विक्रम सिंह, रानू राजा, सबलू राजा, मोहन कौशिक, कृष्ण कुमार रावत, मिजाजीलाल पटेल, कमल पटेल, लखन नायक, पप्पू अहिरवार, प्रकाशचन्द्र कुशवाहा, रमेश पटेल, कौशल नायक, पवन रैकवार, मोहन पटेल, राम सिंह राजा, जल्लो कुशवाहा, चिकऊ अहिरवार, राजू रैकवार, नाथूराम रैकवार, मोतीलाल रैकवार, राजू यादव, दीपक यादव, दुर्शन यादव, सतेन्द्र यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।