ठाणे:- ड्रग डीलर कोमिल मर्चेंट को पुलिस ने किया गिराफ्तार :

ड्रग डीलर कोमिल मर्चेंट को पुलिस ने किया गिराफ्तार
ठाणे: पिछले कई दिनों से फरार ड्रग्स डीलर कोमिल मर्चेंट को ठाणे क्राइम ब्रांच व ठाणे नारकोटिक्स सेल ने गिराफ्तार कर लिया है। बतादे के इस गिरफ्तारी से ड्रग्स से जुड़े कई नाम सामने आने की आशंका है।
पिछले दिनों कौसा के अम्बाजी मेडिकल के पास से सिराज मुंशी व शयान खान को ठाणे नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार कर किया था । उसके बाद से पूरे शहर में ड्रग्स को लेकर राजनीतिक पार्टियों व संस्थओं की ओर से नाराजगी जताई जा रही थी। उसके बाद से ही ड्रग्स मास्टर माइंड कोमिल मर्चेंट का नाम सामने आया था और उसके साथ ही कुछ और लोगो के नाम सामने आने से शहर में चिंता जताई जा रही थी। अभी कोमिल की गिरफ्तारी से ड्रग्स से जुड़े लोगो के नाम सामने आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कोमिल को गिरफ्तार करने के बाद अदालत मे पेश किया अदालत ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया। फिलहाल पुलिस कोमिल मर्चेंट से पुछताछ कर रही है…….

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R