चंडीगढ़:- *Black Gold…काला सोना….?…..?* *महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष 4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार….?…… ।

*Black Gold…काला सोना….?…..?*
*महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष 4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार….?……

*चंडीगढ़। हरियाणा में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष को चार किलो चरस के साथ गिरफतार किया गया है। इस दौरान दो अन्य युवक भी उनके साथ थे।*

पुलिस ने इनके खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अदालत में पेश किया। वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऋतु लाठर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि दानों युवकों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस अधिकारी जगबीर दहिया नें बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला व दो युवकों चरस के साथ पानीपत से सफीदों कार में आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर पानीपत रोड पर नाका लगाकर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर व हाल अर्बन एस्टेट जींद निवासी ऋतु लाठर, झांझखुर्द निवासी राजेंद्र व जैजैवंती निवासी सुरेंद्र उर्फ मंगल बैठे हुए थे।

जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें से चार किलों 450 ग्राम चरस बरामद की गई। रिमांड के दौरान युवकों से नशीले पदार्थों के तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी।

जांच अधिकारी जगबीर दहिया ने बताया की जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर से ऋतु लाठर की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की महिला सेल भंग की हुई है। इसलिए वह ऋतु नाम की किसी महिला को नहीं जानते

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R