कानपुर: रात्रि गश्त के साथ घरों की रखवाली भी करेगी कानपुर पुलिस
*रात्रि गश्त के साथ घरों की रखवाली भी करेगी कानपुर पुलिस*
*कानपुर पुलिस की सराहनीय पहल, करेगी सूने घरों की रखवाली, घर बंद कर बाहर जाने से पहले थाने में सूचना देने पर पेट्रोलिंग टीम उस घर पर रखेगी विशेष निगरानी ,ठंड में रात्रि में होने वाले अपराधों की रोकथाम को रात में एक से सुबह सात बजे तक गश्त करेंगे पुलिसकर्मी, रात में गश्त के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर 5 पुलिसकर्मियों की बनायी गयीं विशेष टीम , अभियान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को ये टीम सिर्फ रात्रि पेट्रोलिंग ही करेगी और दिन में इनसे कोई काम नही लिया जाएगा । ये जानकारी एसपी पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर ने दी ।*