लखनऊ चरागाह भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त चारागाहों को लेकर योगी सरकार ने जारी किया शासनादेश
लखनऊ चरागाह भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त चारागाहों को लेकर योगी सरकार ने जारी किया शासनादेश
चारागाहों की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने को शासनादेश
17 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में चारागाह होंगे अतिक्रमणमुक्त
चारागाह की भूमि से अगले 1 महीने में हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
सभी एसडीएम भूमाफियाओं के खिलाफ चलाएंगे विशेष अभियान
विशेष अभियान पूरा होने पर संबंधित एसडीएम को देना होगा प्रमाण-पत्र
अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी चारागाह पर अतिक्रमण ना होने का प्रमाण-पत्र
17 जनवरी तक डीएम को सौंपना होगा अवैध कब्जामुक्ति का प्रमाण-पत्र
प्रदेश के राजस्व रिकॉर्ड में 4 लाख बीघा जमीन पर दर्ज है चारागाह
58 हजार ग्राम पंचायतों में 70 फीसदी से ज्यादा चारागाहों पर अवैध कब्जा
ग्राम प्रधानों, राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से किया गया अवैध कब्जा
राज्य सरकार ने चिन्हित किए 1 लाख 53 हजार अवैध कब्जे वाले चारागाह
अवैध कब्जेदारों के खिलाफ FIR भी की जाएगी दर्ज