भोपाल कैबिनेट बैठक: पर्यावरण विभाग में नए पदों को मंजूरी, इन अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

*_ भोपाल कैबिनेट बैठक: पर्यावरण विभाग में नए पदों को मंजूरी, इन अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर …_*

*भोपाल* मंत्रालय में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है| बैठक में कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई| बैठक के बाद पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने फैसलों की जानकारी दी| बैठक में पर्यावरण विभाग में 12 नए पदों को मंजूरी मिली है| बैठक में कॉलेज स्तर के छात्रों की छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी गई है| वहीं छात्रों को स्मार्ट फ़ोन देने का प्रस्ताव पास किया गया है, मेधावी छात्रों को स्मार्ट फ़ोन देने की योजना को सरकार बंद नहीं करेगी| बेहतर क्वालिटी का स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट सरकार छात्रों को देगी| इस योजना के लिए 154 करोड़ का प्रावधान रखा गया है|

इसके अलावा कुपोषण दूर करने के लिए हर आदिवासी परिवार को 1 हजार रुपए सरकार बांटेगी, इस प्रस्ताव पर भी मंजूरी दी गई है| इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) की सेवाएं भी साल 2018 तक जारी रखने का अहम फैसला हुआ। बैठक में ये तय किया गया कि जितना काम उतना दाम के आधार पर ही कंपनी को भुगतान होगा।

बैठक में एससी और एसटी के छात्रों को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भी साल 2020 तक बढ़ा दी है, यह जारी रहेगी। सरकार ने इसमें आय सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दी है। ढाई लाख रूपय तक की आय सीमा पर केंद्र सरकार से राशि मिलेगी जबकि उससे अधिक पर जो खर्च होगा वह राज्य सरकार वहन करेगी। इसके लिए 266 करोड़ों रुपए की स्वीकृति दी गई।
*_इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी_*

सहरिया बैगा जनजातियों से कुपोषण मुक्त करने का प्रयास

परिवार की महिलाओं को एक हजार प्रति माह देगी सरकार

वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में संसोधन

टीसीएस के साथ करार को मंजूरी

टीसीएस को जितना काम उतना दाम के आधार पर होगा भुगतान

टीसीएस की सेवा 2018 तक के लिए बढ़ाई गई

पर्यावरण विभाग में 12 नए पदों को मंजूरी

सिस्टम एनालिस्ट का पदनाम बदलने का प्रस्ताव पास

जबलपुर हाई कोर्ट में अनुवादकों का वेतनमान ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी

हाई कोर्ट में अनुवादकों को 9300 – 3800 -300 ग्रेड पे

पिछड़ा वर्ग छात्रावास निर्माण योजना जारी रहेगी

हैंडपंप तकनीशियों को पारिश्रमिक बढ़कर 9000 रुपए किया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R