हाथरस हथियारों के बल पर दिनदहाड़े महिलाओं को लूटा “
हाथरस हथियारों के बल पर दिनदहाड़े महिलाओं को लूटा “
हाथरसथाना सहपऊ में पल्सर सवार तीन लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया । बता दे थाना क्षेत्र सहपऊ के निवासी बेनई खुर्द से बाइक सवार मा- बेटी ,पुत्र के साथ रिश्तेदारी गांव परसौरा में गमी में जा रही पूनम पत्नी चन्द्रवीर ,मा गुड्डी पत्नी विजेंद्र सिंह श्री कृष्ण पुत्र वीरेंद्र सिंह पीछे से सिकरा के बीच पुट्ठा पे पल्सर सवार तीन लुटेरों ने मारपीट कर बेटी से मंगल सूत्र ,जंजीर ,माँ से दो अंगूठी व नगदी लूट कर फरार हो गई ।
गौरतलब है कि लुटेरो ने राहगीरो को बुरी तरह से मारपीट की जिसमें कृष्ण के सिर में चोट भी आई ।कृष्ण ने बताया कि लुटेरों के हाथ में तमंचे थे तमंचे की बट से सिर में चोट कर घायल कर दिया ।पीड़ितों ने थाना सहपऊ में पहुंच कर घटना की जानकारी दी ।