अमेठी महान क्रांतिकारी को यादकर दी श्रद्धांजलि
अमेठी महान क्रांतिकारी को यादकर दी श्रद्धांजलि
स्वदेशी आन्दोलन के प्रणेता थे बिस्मिल-योगी जी-अमेठी शाहगढ़
भारत माँ के अमर शहीद महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि व योग शिक्षक प्रमाण पत्र वितरण समारोह तिलोई तहसील स्थित एडवांस इंडियन पब्लिक स्कूल मोहनगंज में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट-पतंजलि योग समिति अमेठी द्वारा आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि सन्देश योगी जी राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति ने ‘बिस्मल’ जी के स्वदेशी आन्दोलन के योगदान के बारे में बताया और श्रद्धांजलि अर्पित की व सभी योग शिक्षकों को प्रत्येक दिन गांव गांव में जाकर योग सिखाने का आह्वान किया। मंडल प्रभारी दुर्गेश योगी जी ने युवाओं को बिस्मिल जी चरित्र से प्रेरणा लेने की नसीहत दी और कहा ‘योग से करेक्टर ही नही कैरियर भी बनता है। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय रजनपुर के योगासन प्रतियोगिता के मंडल स्तर तक पहुंची टीम की बच्चियों प्रिया आदि ने योगासन में सराहनीय प्रदर्शन किया। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त मुख्य योग शिक्षकों वीरेन्द्र तिवारी, रविंद्र कुमार विपुल सिंह राजकरण रामकरण बाल गोविंद सहित 10 लोगों को मुख्य योग शिक्षक का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। चंद्रिका शरन सिंह, सुनील सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, शशि कुमारी सिंह, अमिता, चंद्रमणि, महेंद्र प्रताप, वरुण मिश्रा, आदर्श कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार सहित 32 लोगों को सहयोग शिक्षक का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर संरक्षक नरेंद्र कुमार पतंजलि महिला प्रभारी अमेठी आशा जी भारत स्वाभिमान प्रभारी प्रतापगढ़ प्रवीण कुमार भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मनमोहन जी पूर्व जिला अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह जी शिक्षक शिव पूजन मिश्रा जी तहसील युवा प्रभारी तिलोई अतुल जी पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी तिलोई जगत बहादुर जी भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी तिलोई शिवकुमार जी सुनील सिंह जी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए योग के संबंध में अपने अनुभव व्यक्त किए, राकेश जी मणि प्रिंटर्स पतंजलि योग समिति महामंत्री उमाशंकर जी भारत स्वाभिमान सह जिला प्रभारी राघवेंद्र जी पतंजलि जिला सह प्रभारी राजबहादुर जी पतंजलि तहसील प्रभारी पवन जी मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र जी अमेठी योग शिक्षक धर्मेंद्र जी पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर तहसील तिलोई एवं अन्य कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति प्रभारी बृजेश कुमार ने किया।