गौतमबुद्धनगर.. आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब.

गौतमबुद्धनगर.. आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब.

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 20.12.2017 को नोएडा के चौड़ा रघुनाथ पुर सेक्टर 22 के पास चेकिंग के दौरान 18 पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड की अरूणाचल प्रदेश की अवैध मदिरा के साथ 1-अक्षय पुत्र वेदपाल नि. सोनीपत हरियाणा को एक सैन्ट्रो कार D L3C AA 1233 बरामद किया गया। वाहन व अभियुक्त को कब्जे में लेकर थाना – 24 में एफआईआर दर्ज करायी गयी। इसके साथ ही महामाया फ्लाईओवर के पास सेक्टर 37 को जाने वाले मोड़ पर एक टाटा इंडिका नं UP 16 BT 6349 के साथ 10 पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड की अरूणाचल प्रदेश की अवैध मदिरा के साथ 1-वसीम पुत्र मुंसिफ अली नि. बुलन्द शहर 2-अकरम पुत्र गुलशेर नि. बुलन्द शहर को गिरफ्तार किया गया। वाहन व अभियुक्त को कब्जे में लेकर थाना सेक्टर 39 में एफआईआर दर्ज करायी गयी।इसके साथ एक स्विफ्ट कार नं UP 16 ET 4292 से 8 पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड की अरूणाचल प्रदेश की अवैध विदेशी शराब के साथ 1-विक्की पुत्र पूरन सिंह नि. बिसरख 2-सचिन पुत्र राजेश नि. गौर सिटी 3-राहुल पुत्र वेद प्रकाश नि. खोड़ा गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।सभी को सम्बन्धित थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। राकेश

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R