आगरा थाना रकाबगंज पुलिस ने बकरा चोर के 4 सदस्यों को गिरफ्तार
आगरा थाना रकाबगंज पुलिस ने बकरा चोर के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है दिनांक 18 को सीपी तोड़ा से कार सवार चोर 5 बकरों को चोरी कर ले गए थे पुलिस ने मुकदमा लेख छानबीन शुरु की थी पुलिस ने मुखबार होगी सूचना पर चोरी गए 5 बकरों में से 2 बकरों सहित चार चोरों को गद्दार किया है चोरों की निशानदेही पर जो बकरा तमंचा वह एक कार बरामद की गई है