जयपुर:- BJP के मंत्री की फिसली जुबान, मोदी को बयान दुनिया का सबसे भ्रष्ट PM!
BJP के मंत्री की फिसली जुबान, मोदी को बयान दुनिया का सबसे भ्रष्ट PM!
राजस्थान की बीजेपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री की जुबान फिसल गई और उन्होंने नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री कह डाला है.
वसुंधरा राजे सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने मोदी को दुनिया का सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री कह दिया.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, ‘आज बहुत अच्छा दिन हैं. हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री, जो दुनिया के सबसे करप्ट प्रधानमंत्री हैं, के नेतृत्व में गुजरात और हिमाचल में हमारी सरकार बहुमत से बनेगी.’
राजस्थान के अलवर जिले में एग्रो ट्रेड टावर का उद्घाटन करने के बाद डॉ जसवंत सिंह यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बहुमत से जीत दर्ज की है.
मोदी को दुनिया का सबसे करप्ट प्रधानमंत्री कहने वाला बीजेपी मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले में न तो बीजेपी और न ही सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह तो वक्त ही बताएगा कि मंत्री को इस टिप्पणी के लिए खामियाजा भुगतना पड़ता है या नहीं?