उन्नाव बांगरमऊ 22 दिसम्बर उपजिलाधिकारी बांगरमऊ पूजा अग्निहोत्री के स्थानांतरण का असर आज जगह जगह..
उन्नाव बांगरमऊ 22 दिसम्बर
उपजिलाधिकारी बांगरमऊ पूजा अग्निहोत्री के स्थानांतरण का असर आज जगह जगह..…
आम जनमानस में चर्चा का विषय रहा ।एक बेहद ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ, तेजतर्रार,जनप्रिय अधिकारी के स्थानांतरण से आम जनमानस में चर्चा के दौरान मायूसी देखने को मिली ।
शिकायती प्रार्थना पत्र हो या आम जनमानस के सरोकार से जुड़ी समस्या उपजिलाधिकारी बांगरमऊ तुरंत समस्या के निराकरण के प्रयास करती थीं ।जबसे उपजिलाधिकारी बांगरमऊ पूजा अग्निहोत्री ने कार्यभार ग्रहण किया था तब से बांगरमऊ नगर में अपनी सक्रियता के कारण नगर की कई समस्याओं का निराकरण मात्र कुछ ही दिनों में कर दिया था ।आए दिन नगर में लगने वाले जाम की समस्या से मात्र चंद दिनों में राहत नागरिकों को मिली ।तहसील के कर्मचारियों का लापरवाह रवैया मात्र कुछ ही दिनों में उपजिलाधिकारी की सक्रियता के चलते स्वतः ही बदल गया ।बद से बदहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सेवाएं चुस्त दुरुस्त हुईं ।उपजिलाधिकारी के कार्यकाल के दौरान नगर में साफ सफाई की व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त नजर आने लगी मात्र कुछ ही दिनों में ।ऐसे लोकप्रिय अधिकारी का स्थानांतरण आज लोगों में चर्चा का विषय रहा कि अच्छा अधिकारी ज्यादा समय तक क्यों नहीं एक जगह पर रुक पाते है ।
स्थानांतरण के 1 दिन पूर्व बांगरमऊ तहसील के कटरी तोरना गांव के निवासी किसान विष्नु काफी अरसे से अपनी भूमि धरि जमीन लगभग 10 बीघा भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लेने की शिकायत अधिकारियों से करता चला आ रहा था।
किंतु उसकी शिकायत पर राजस्व अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था वह जब गत दिनों उप जिलाधिकारी पूजा अग्निहोत्री के सामने पेश हुआ तो उन्होंने उस की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अपने साथ भूलेख निरीक्षक ,रंजन कुमार ,लेखपाल मनोज कुमार, दयाशंकर ,नंदलाल ,आदि लेखपालों की टीम बनाकर क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर रखी गई भूमि की नाप कराई और उसे चिन्हित करा उक्त भूमि पर अवैध कब्जेदारों से मुक्त कर असली भूस्वामी को दिलाई।
ऐसे न्याय प्रिय इमानदार कर्मठशील अधिकारी का स्थांतरण होना आज एक गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है जो बांगरमऊ में हर एक नागरिक की जुबान पर है।।