18 को होगा चुनाव आज हुआ नामांकन
सोसाइटी चुनाव के लिए नामांकन किए
18 मार्च को होने हैं सोसाइटी के चुनाव
आगरा यूपी में निकाय चुनाव से पहले कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव का बिगुल बज चुका है मंगलवार को सभी सोसाइटियो पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की गई सुबह से ही प्रत्याशी नामांकन के लिए लगे हुए थे ताज नगरी में 15 ब्लॉक की सोसाइटी पर चुनाव होना है नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो अनेकों सोसाइटी पर डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए 16 मार्च को चुनाव किया जाएगा जिन सोसाइटी पर नामांकन के कारण चुनाव होना है वह प्रत्याशी देर रात वोट देने वाले लोगों के पास पहुंच रहे हैं इस चुनाव में चुनिंदा लोग वोट डालते हैं जब चुनाव संपन्न हो जाएगा सरपंच उनका तैयार हो जाएंगे तो सभी सोसाइटी ओं के सरपंचों द्वारा अध्यक्ष का चुनाव होता है 18 मार्च को अध्यक्ष का चुनाव होना तय हुआ है राजनीतिक लोगों का कहना है कि राजनीति में आने के लिए सोसाइटी सरपंच का चुनाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है चुनाव को लेकर राजनेता भी अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतार रहे हैं तो बड़े-बड़े नेता इस चुनाव पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं पुलिस अधिकारी भी चुनाव को लेकर सक्रिय हैं कहीं कोई भी घटना न हो जाए इसलिए सभी सोसाइटी पर चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा
ब्लॉक खंदौली की उस्मानपुर कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में डायरेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों की लाइन लगी रही इस सोसाइटी पर ग्राम पंचायत आवल खेड़ा से मुकेश चौहान उनके पक्ष में पूर्व में सरपंच रह चुके छोटे सिंह की पुत्री पुष्पा देवी ने पर्चा दाखिल किया है रुपेश चौहान उनके विपरीत शकुंतला देवी एवं तीसरे बॉर्ड से रामसनेही बघेल निर्विरोध चुने गए तो वही चौकड़ा पंचायत में बी सी सीट पर वार्ड नंबर 4 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हरी कृपाल सविता की पत्नी रामादेवी ने पर्चा दाखिल किया है उनके विपक्ष में अरमान खान मैदान में हैं तो वही अनुसूचित जाति सीट पर अयोध्या प्रसाद निर्विरोध घोषित हुए हैं उस्मानपुर में 2 सीट है जिसमें एक नंबर पर सामान्य सीट पर गुड्डो देवी निर्विरोध चुनी गई तो वहीं दूसरी सीट भी सामान थी उस पर चुनाव होना है दोनों प्रत्याशी सत्यवान नाम के हैं शेरखा पंचायत में जनरल सीट पर जगदीश प्रसाद दूसरी सीट महिला खाते में गई जो रामादेवी निर्विरोध चुनी गई सोसाइटी का चुनाव 18 मार्च को होना है प्रत्याशी चुनिंदा वोटो के घरों की दरवाजे की कुंडी खटखटाने में लगे हुए हैं यह चुनाव में वोट वही लोग डालते हैं जो सोसाइटी के सदस्य होते हैं