राजस्थान:- 22 लाख की बाइक, 50 हजार का हेलमेट और घिसटती चली गई नहीं बचा पाई जिंदगी…
22 लाख की बाइक, 50 हजार का हेलमेट और घिसटती चली गई नहीं बचा पाई जिंदगी…
राजस्थान। सुपर बाइक के लिए क्रेजी रोहित शेखावत की मौत सेफ्टी फीचर का दावा करने वाली कंपनियों की पोल खोलने के लिए काफी है। जयपुर के जेएलएन मार्ग पर गत दिनो देर रात बाइकर रोहित शेखावत जब 22 लाख की अपनी सुपर बाइक से घर लौट रहे थे, तब उनकी बाइक सड़क पार कर रहे दो लोगों से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि रोहित बाइक सहित काफी दूर तक घिसटते चले गए।हैरानी की बात यह है कि रोहित ने जो हेलमेट पहन रखा था उसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है, लेकिन रोहित की मौत का ये हेलमेट ही प्रमुख कारण बना। रोहित के साथ जो हुआ, उसकी कल्पना उसके परिजनों ने कभी नहीं की थी। सुनने वाले भी मौत के कारण को जानकर हैरान हैं।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद हेलमेट खुला ही नहीं और रोहित को सिर में गंभीर चोट आई। जिसके कारण उनके सिर से खून लगातार निकलता रहा। जब रोहित को अस्पताल पहुंचाया गया तो उनका हेलमेट काटकर निकाला गया।
इस प्रक्रिया में इतनी देर हो गई कि लगातार खून निकलने और हेलमेट नहीं खुलने के कारण उनकी जान चली गई। वहीं रोहित की बाइक जिन दो लोगों से टकराई थी उनमें से एक शख्स अखिलेश की हालात गंभीर बनी हुई। अखिॉलेश का जयपुर के एसएमएस अस्पताल मे अब भी इलाज चल रहा है। अखिलेश के परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है, लेकिन बाइक चालक अब इस दुनिया में नहीं है।
गौरतलब है हादसे की परिस्थितियों और सेफ्टी गियर को लेकर भी इस हादसे में सवाल उठ रहे है। रोहित शेखावत की सुपर बाइक को लेकर क्रेजीनस से उनके दोस्त भी अच्छी तरह वाकिफ थे। यहीं नहीं रोहित अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सुपर बाइक के साथ फोटो शेयर करते थे। रोहित जयपुर में एक नामी कार कंपनी में सेल्स मैनेजर थे…….. *