हसनगंज:-आईआईटी मुम्बई के प्रो. चेतन सिंह सोलंकी ने जाना योजना का हाल
आईआईटी मुम्बई के प्रो. चेतन सिंह सोलंकी ने जाना योजना का हाल:
हसनगंज
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत ब्लॉक – हसनगंज मे झांसी की रानी संकुल स्तरीय संघ के कार्यालय में स्ट्डी सोलर लैम्प योजना का संचालन केंद्र स्थापित है। इस केंद्र के द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से किया जा रहा है का हाल जानने के उद्देश्य से आईआईटी मुम्बई के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने आज दिन दिनांक 28 दिसम्बर 2017 को बजे केन्द्र पर पहुँचे |
भारत सरकार के नवीन एवं नवीनिकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन इस योजना को क्रियान्वयन कर रही है जिसे तकनीकी सहयोग आईआईटी मुम्बई के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
प्रो. सोलंकी ने केन्द्र के हर कार्यों एसेंबलिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, डॉक्यूमेंटेशन का अवलोकन बड़ी ही बारीकी से किये। डिस्ट्रीब्यूटर, एसेम्बलर से बारी-बारी से फिडबैक लिए । सभी ने अपने अपने अनुभव बताये। सभी से बात करने के बाद प्रो. सोलंकी जी ने बताये कि इस योजना के विस्तार के लिए सभी को मन लगाकर मेहनत करना पड़ेगा। सभी लोगों का एक्सपोजर विजिट राजस्थान में करवाया जायेगा जिससे उनकी समझ बन सके। इसके बाद उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि इसके भविष्य बेहतर हैं आगे चलकर हम पंखे, टीबी, कूलर, फ्रिज आदि इसी सोलर पैनल से चले इसके ऊपर मिलकर कार्य करेंगे।
इसके बाद सभी अधिकारी पहुँचे कुॅ0 राम बक्स सिंह इण्टर कालेज हसनगंज उन्नाव मे जहाँ कुल 500 छात्र, छात्रों के बीच स्ट्डी सोलर लैम्प दिए गए। छात्रों एवं विद्यार्थियों से बात की गई , उनकी अपेक्षाएं जानी गई। बिजली की सुविधा घर में न होने से क्या क्या दिक्कतें हो रही है इसके बारे में बात की गई।
परियोजना प्रबंधक शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि यह योजना 5 राज्यों जैसे राजस्थान,बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, असम में संचालित है। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम हसनगंज में 19 सितंबर 2017 को की गई जबकि आज उत्तर प्रदेश में 29 जिलों के 115 ब्लॉक में ये योजना संचालित की जा रही है।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन मैनेजर नीरज सचान एवं पी.आऱ पी ,नरसिमलू ,आई.आई .टी के महेश कुमार , कुनाल , कांत सिंह परियोजना प्रबंधक शैलेन्द्र द्विवेदी, ऑपरेशन हैड अभिलाषा चौहान, विद्यालय के शिक्षक आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।