उन्नाव 15 वें संस्करण चौथा लीग क्रिकेट का आयोजन

* कल दिनांक 28-12-2017 को रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण का चौथा लीग मैच नाइस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव और विलोसिटी क्रिकेट क्लब लखनऊ की टीमों के मध्‍य खेला गया !*

*आज के मैच का शुभारम्भ उन्नाव सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता के द्वारा किया गया !*

*इस मैच में विलोसिटी क्रिकेट क्लब लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था और नाईस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था !*

*पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाईस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग करने उतारे ओम मिश्रा 4 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान साहिल मोडी और सिद्धार्थ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर 135 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की ! साहिल मोडी ने 66 गेंदों पर 7 छक्कों और 15 चौकों की सहायता से 142 रनों की तूफानी पारी खेली ! इसके अलावा सिद्धार्थ ने भी 32 गेंदों पर 42 रनों की महत्पूर्ण पारी खेली !*

*इस प्रकार नाईस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव की टीम ने निर्धारित 20 ओवेरों में 4 विकेट खोकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है और विलोसिटी क्रिकेट क्लब लखनऊ की टीम को 218 रनों विशाल लक्ष्य दिया था !!*

*जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विलोसिटी क्रिकेट क्लब लखनऊ की शुरुआत काफी हद तक अच्छी रही उनके सलामी बल्लेबाजों ने 56 रनों की अहम साझेदारी की लेकिन इसके बाद राज 33,विजेन्द्र 31,आशीष 26 और सुशील 22 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके और 218 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी !!*

*उन्नाव की ओर से मोहम्मद सैफ और हारून 3-3 और राहुल गाँधी तथा दुर्गेश ने 1-1 विकेट हासिल किये !*

*इस प्रकार नाईस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव की टीम ने यह मैच 58 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के अगले दौर(सेमी फाइनल) में प्रवेश कर लिया !*

*आज के मैच के मैन ऑफ़ दा मैच साहिल मोडी रहे,उन्होंने 66 गेंदों पर 7 छक्कों और 15 चौंकों की मदद से 142 रनों की तूफानी पारी खेली !!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R