उन्नाव:- विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा काटे बकाएदारों के कनेक्शन

उन्नाव
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा काटे बकाएदारों के कनेक्शन....

उन्नाव विद्युत विभाग की ओर से चलाए गए मेगा विद्युत विच्छेदन अभियान के तहत 500 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए! इस दौरान बिना बकाया जमा किए कनेक्शन जोड़ने पर बिजली चोरी मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई!
पावर कॉर्पोरेशन के आदेश पर जिले में बिजली विभाग ने बकाएदारों पर शिकंजा कसा विभाग की ओर से विद्युत विच्छेद अभियान चलाया गया!इस दौरान टीमें बना कर बकाएदारों के कनेक्शन कटवाए गए विद्युत वितरण खंड प्रथम क्षेत्र में चले अभियान शहर में 139 कनेक्शन काटे गए और ग्रामीण क्षेत्र में 339 बकाएदारों के बिजली के कनेक्शन काटे गये वही बिजली काटने के डर से काफी बकाएदारों ने पैसा जमा कर दिया है कुल 3.87लाख की वसूली हुई वही द्वतीय छेत्र में 130 कनेक्शन काटे गए कुल 12 लाख30हजार रुपए का बकाया जमा हुआ!एक्सियन विद्युत वितरण खंड प्रथम के आर. के. कृष्णानी और द्वितीय विद्युत वितरण खंड राज मंगल सिंह ने बताया कि 500 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं- अगला अभियान 31 दिसंबर को होगा.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R