कौशाम्बी:-बालू की अवैध निकासी में माननीयों का भी बढ़ता जा रहा है दखल*

*✍सिंडीकेट के सामने सरकारी ब्यवस्था घुटने टेकने को मजबूर*

*आलाधिकारियों के साथ साथ शासन को गुमराह करने में सफल हो चुके है भ्रष्ट खनन अधिकारी*

*बालू की अवैध निकासी में माननीयों का भी बढ़ता जा रहा है दखल*

*कौशाम्बी*

जिले में बालू माफियाओ के रैकेट सिंडीकेट के बढ़ते बर्चस्व के बीच सरकारी महकमे के नुमाइन्दे घुटने टेक चुके है यमुना के दो दर्जन बालू के अवैध घाट बिना टेण्डर के बालू निकासी में लगे है ।

जिले में बालू की कमाई से माफिया और उनके गुर्गे करोड़ो अरबो में खेल रहे है बालू के इस काले कारोबार में माननीयों का भी हिस्सा अब जगजाहिर हो चुका है ।

यमुना नदी के कई बालू घाट में पर्दे की आड़ में सांसद विधायक हिस्सेदारी भी कर रहे है भ्रष्ट खनन अधिकारी की बालू सिंडीकेट रैकेट के सदस्यों से इस कदर संलिप्तता उजागर हो रही है कि अब करोड़ो की काली कमाई में मशगूल खनन अधिकारी जिला प्रशासन आयुक्त के साथ साथ शासन में बैठे प्रमुख सचिव मन्त्री और मुख्यमंत्री को भी झूठी रिपोर्टिंग कर खुलेआम गुमराह करने से नही हिचकिचा रहे है ।

कौशाम्बी जिले के चायल तहसील के पिपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत यमुना नदी के सैदपुर औधन रसूलपुर ब्यूर उमरवाल सेवढा के साथ सरायअकिल थाना का नन्दा का पुरवा कटैया भखन्दा के साथ साथ कौशाम्बी थाना के पभोषा सिंघवल घाट पर बिना पट्टा के खनन माफियाओं के सिंडीकेट द्वारा बालू की अवैध निकासी बेख़ौफ की जा रही है इतना ही नही बिना रवन्ना के ट्रेक्टर ट्राली के साथ साथ ट्रके डम्फर बालू लाद कर सड़को पर फर्राटा भर एक जिले से दूसरे जिले का सफर तय कर रहे है ।

गजब की बात तो यह है कि बालू के ढुलाई में लगे ट्रेक्टरों की ट्रालियों का परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन नही है इस बीच कई पुलिस थानों के साथ साथ 100 डायल के सिपाहियों से भी चालको की मुलाकात होती है तहसील और सर्किल के अफसरों की नजरअंदाजी भी उनकी लापरवाही उदासीनता या फिर संलिप्तता की कहानी बयां कर रहे है ।।

परिवहन अधिकारी भी जाँच के नाम पर इन अवैध ओवर लोड बालू के वाहनों से केवल वसूली कर काली कमाई तक सीमित रह गए है ।और कभी आलाधिकारियों की फटकार जे बाद जागे तो कुछ वाहनों पर एक दो दिन कार्यवाही कर फिर पुराने ढर्रे में शामिल हो जाते है ।।

 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R