तकिया मेला समापन के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं मुसायरा का किया गया आयोजित कार्यक्रम…….
तकिया मेला समापन के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं मुसायरा का किया गया आयोजित कार्यक्रम………
सामाजिक सद्भावना का प्रतीक सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव व बाबा हजरत मुहब्बत शाह ‘ चल रहे तकिया मेला’ का समापन के अवसर पर मुशायरा – कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया आज दिनांक 28 -12 -17 दिन बृहस्पतिवार को माननीय मुख्य अतिथि श्री हृदय नारायण दीक्षित अध्यक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश, माननीय कुलदीप सेंगर विधायक बांगरमऊ, महती विद्वान डॉ० गणेश नारायण शुक्ल ,उन्नाव की गौरवमयी उपस्थिति मे किया गया |और माननीय मुख्य अतिथि द्वारा गरीबों को कंबल भी वितरित किया गया |जिससे आये हुये गरीबो के चेहरों पर खुशी दिखाई दी ! मु0 अशरफ थानाध्यक्ष-बिहार जनपद-उन्नाव ने अपना पुरा सहयोग कार्यक्रम मे दिया!