उन्नाव विद्युत विभाग द्वारा अभियान चला कर काटे जायेंगे बकायेदारो के कनेक्शन*….

*उन्नाव विद्युत विभाग द्वारा अभियान चला कर काटे जायेंगे बकायेदारो के कनेक्शन*….…..

उन्नाव 5 हजार से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग की ओर से मेगा अभियान रविवार को चलेगा इस दौरान हर बिजलीघर में 25 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे एक्सईएन आर.के कृष्णानी ने बताया कि विद्युत वितरण खंड प्रथम क्षेत्र में 400 बकाएदारों के कनेक्शन काटने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने उपभोक्ताओं से शनिवार को हर हाल में बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील की है उन्होंने बताया कि रविवार को बिल बकाया मिलने पर कनेक्शन काट दिए जाएंगे अौर अपना समय से बिल जमा करें! नहीं तो अभियान के तहत कनेक्शन काटने में कोई गुंजाइश नहीं की जाएगी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R