बंदूक की नोक पर छात्राओं से रेप करता था मदरसा संचालक
बंदूक की नोक पर छात्राओं से रेप करता था मदरसा संचालक
यूपी के लखनऊ के सहादतगंज इलाके में स्थित एक मदरसे में छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मो. तैयब जिया के संबंध में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मदरसे मे रहने वाली लड़कियों ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अधिकारियों से बताया कि आरोपी बंदूक की नोक पर उनका रेप करता था. पुलिस ने रेप का केस भी दर्ज कर लिया है.
पीड़ित लड़कियों के मुताबिक, संचालक तैयब जिया अपने पास एक पिस्टल रखता था. उसी से मदरसे में रहने वाली लड़कियों को डराता था. यहां तक मदरसे में रहने वाली एक लड़की से निकाह भी करना चाहता था. उसके मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने सभी पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज हुए हैं.
बीते शुक्रवार की रात छापेमारी के बाद पुलिस ने 51 लड़कियों को मदरसे से आजाद कराया. वहां से बाहर निकली लड़कियों ने अंदर चल रहे पाप के खेल का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए. एक छात्रा ने चिट्ठी लिखकर मदरसे के अंदर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को बयां किया. बाहरी लोगों से मदद की आस में एक छात्रा ने मदरसे से चिट्ठी भी बाहर फेंकी थी.
चिट्ठी के मुताबिक, मदरसे के काजी की मदरसे में पढ़ने वाली बच्चियों पर बुरी नजर थी. काजी लड़कियों से अश्लील डांस करवाता था. अपनी करतूतें छिपाने के लिए काजी लड़कियों को डराता धमकाता भी था. इसी के चलते अब तक लड़कियां चुप थीं. काजी ने एक रात एक लड़की को किचन में बुलाया और उसके साथ अश्लीलता करने के बाद रेप किया.
चिट्ठी में पीड़िता ने लिखा कि मदरसे का काजी बहुत ही बदतमीज है. लड़कियां वापस जाना चाहती हैं, लेकिन वह उन्हें जबरन बंधक बनाए हुए हैं. मदरसे में लड़कियों का न सिर्फ यौन शोषण होता था, बल्कि उनके साथ मारपीट और हैवानियत भी की जाती थी. यह मदरसा नहीं कैदखाना है. यहां पढ़ने वाली लड़कियों की जिंदगी नरक कर दी गई है.
बताते चलें कि इस मदरसे में 125 लड़कियां पढ़ती हैं. उनमें से 51 छात्राएं मौजूद थीं, जिन्हें मुक्त करा लिया गया है. मुक्त कराई गईं अधिकतर लड़कियां नाबालिग हैं. इनमें से 9 लड़कियां बिहार की, 2 नेपाल की और बाकी लड़कियां यूपी के अलग-अलग जिलों की हैं. पीड़िता लड़कियों को आजाद कराने के बाद पुलिस उनके बयान दर्ज करा रही है.