आगरा शिक्षा कार्यालय के लिए भूमि पूजन।

आगरा शिक्षा कार्यालय के लिए भूमि पूजन। आगरा माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की मांग को लेकर कार्य कर संघर्ष समिति ने आज डाइट कार्यालय पर पहुंच बंद होस्टल जो प्रस्तावित है क्षेत्रीय कार्यालय के लिए पर भुमी पूजन करा तथा वृक्ष रोप कर अपने अभियान को नयी दिशा दी ।आज संघर्ष समिति ने सामूहिक रूप से कहा की ये कार्यालय आगरा के छात्रों के भविष्य के लिए आवश्यक है तथा योगी सरकार ने आगरा में खुलने वाला कार्यालय गोरखपुर में खोल कर आगरा को धोखा दिया है ।
समिति सभी विघालय एवं अध्यापकों तक अपनी बात पहुंचा सभी को आंदोलन से जोड़ने का काम भी करेगी तथा सरकार से अपना हक भी लेकर रहेगी । आज के भूमि पूजन में प्रमुख रूप से देवी सिंह नरवार व कपिल वाजपेयी के साथ सुलेमान खां, डा योगेन्द्र सिंह, महेश चंद शर्मा ,जय सिंह ,भूपेंद्रसिंह, शिखर चतुर्वेदी ,अमित ,पुष्पेन्दर, रामसेवक धाकरे, अनमोल बंसल विशाल भारद्वाज, विष्णु दयाल शर्मा , सत्यवीर रावत आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R