आगरा कुम्भ मेला का लोगो सिनेमाग़हो मे दिखाऐ.
आगरा कुम्भ मेला का लोगो सिनेमाग़हो मे दिखाऐ. . . आगरा सिनेमागृहों/मल्टीप्लैक्स में कुम्भ मेला-2019 का स्वीकृत ’’लोगो’’ प्रदर्शित किए जाने के निर्देश
जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल ने बताया है कि गंगा, यमुना तथा अंतःसलिला सरस्वती नदियों के पावन तट पर अवस्थित प्रयागराज में अनादिकाल से आयोजित होने वाले विश्व के विशालतम् कुम्भ पर्व को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को और प्रभावी एवं व्यापक बनाये जाने हेतु वर्ष- 2019 में प्रयागराज इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला-2019 की टैगलाइन- ’’सर्वसिद्धिप्रदः कुम्भः’’ तथा कुम्भ मेला-2019 के लिए स्वी्कृत प्रतीक चिन्ह्(स्व्ळव्) निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कुम्भ मेला 2019 के लिए स्वीकृत प्रतीक चिन्ह् (स्व्ळव्) को जनपद के प्रत्येक सिनेमा गृहों/मल्टीप्लैक्स में प्रत्येक फिल्म/मूवी के प्रारम्भ होने के पूर्व अनिवार्य रुप से प्रदर्शित कराने हेतु जिला मनोरंजन कर अधिकारी को निदेर्शित किया है।