बाइक की टक्कर से बृद्धा की हुई मौत…
उन्नाव भारत tv
बाइक की टक्कर से बृद्धा की हुई मौत…..
उन्नाव-लालगंज मार्ग के सिकंदरपुर कर्ण कस्बे में सोमवार की सुबह शौच के लिए जा रही एक वृद्धा को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे के समय वृद्धा व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पुलिस
उन्नाव-लालगंज मार्ग के सिकंदरपुर कर्ण कस्बे में सोमवार की सुबह शौच के लिए जा रही एक वृद्धा को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे के समय वृद्धा व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को लोहचा सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने वृद्धा की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीघापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सिकन्दरपुर कर्ण गांव में रहने वाले प्रेम कुमार यादव की पत्नी सोमवती (60) शौच के लिए उन्नाव लालगंज सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान बीघापुर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक शोभित मिश्र निवासी शुक्लागंज कोहरे में महिला को नहीं देख सके और बाइक से महिला की भिड़ंत हो गई। हादसे के समय दोनों को गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अचलगंज सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देख महिला व बाइक सवार युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल की इमर्जेंसी डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक सवार युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतका अपने पीछे पति समेत एक बेटा अंकित व छह बेटियों को छोड़ गई हैं। सभी बेटियों की शादी हो चुकी हैं।