सांस्कृतिक एकता दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

आगरा:- कौमी एकता सप्ताह के पंचम दिवस को आज सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया गया। नेहरू महिला एवं बाल विकास संगठन एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में सूचना विभाग के सहयोग से यूथ हाॅस्टल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में श्री देवराज सिंह, जिला युवा समन्वयक, राज्य प्रशिक्षक के0के0 तिवारी, संगठन अध्यक्ष ज्ञानदेवी वर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से की गई, जिसमें गायन, नाटक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने के लिए आपस में भाईचारा बनाने का सन्देश दिया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ से पंजीकृत जादू दल श्रीमंत एस0मेहंकर जादूगर एण्ड पार्टी के दल नेता जावेद द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, कौमी एकता व सांस्कृतिक एकता पर आधारित जादू कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया, जिनकी दर्शकों द्वारा तालिया बजाकर सराहना की गई। उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में जहाॅं दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ, वहीं उनके कार्यक्रमों में राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के साथ प्रेंम व भाईचारा के साथ रहने की सीख भी दी गई।
कौमी एकता सप्ताह के छठे दिन कल 24 नवम्बर को महिला दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महिला दिवस पर भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका उजागर करने हेतु कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा, स्वयं सेवक भगवान स्वरूप राजपूत, लोकेश, चन्द्रवीर, हुकुम सिंह आदि के अतिरिक्त दर्शकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R