मथुरा अपहरण बच्चा मुक्त एक अपहरणकतॉ गिरफ्तार
मथुरा अपहरण बच्चा मुक्त एक अपहरणकतॉ गिरफ्तार
मथुरा पुलिस को मिली सफलता,
सचिन पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम दबोई थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 9 वर्ष का अपहरण दिनांक 1/1/ 18 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया गया था जिसके संबंध में थाना हाजा पर 364 ए भादवी पंजीकृत किया गया उपरोक्त अपहरण कर्ता की बरामदी व अभिव्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नेतृत्व मैं क्षेत्र अधिकारी महावन के निर्देश मै प प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद शर्मा थाना राया उप निरीक्षक कमलेश कुमार व उप निरीक्षक ट्रस्ट सिंह राज सिंह उप निरीक्षक रस योगेश कुमार व सिविल लाइन टीम को गठित किया गया जिसके फलस्वरुप आज दिनांक 3/1/ 18 को टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर माइल स्टोन 112 के पास यमुना एक्सप्रेस वे से आपात सचिन कुमार उपरोक्त की बरामदी की गई तथा एक अभियुक्त धर्म वीर पुत्र हीरा सिंह निवासी नगला बोर थाना बलदेव मथुरा को गिरफ्तार किया गया तथा जिसकी जामा तलाशी पर उसके कब्जे एक सीएमपी 315 बोर में दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए धर्मवीर उपरोक्त का एक अन्य साथी राजेश पुत्र ओंकार सिंह निवासी नगला बोर थाना बल्देव मथुरा मौके से कोहरे का फायदा उठा भागने में सफल रहा फरार अभियुक्त राजेश उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं थाना हाजा पर अभिव्यक्त धर्मवीर उपरोक्त के वृद्ध अपराध संख्या 7 बटा 18 धारा 3 बटा 25 अमर्ष एक्ट पंजीकृत हुआ है