दो छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल ग्रामीणों ने किया स्वागत

दो छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल ग्रामीणों ने किया स्वागत

आगरा लड़कों से ज्यादा लड़कियां इस समय हर जगह आगे दिखाई देती हैं लड़कियां स्वर्ण पदक लेकर जाऊंगा माई को ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया दोनों बेटियों ने काम कर नाम रोशन किया और समाज का तो ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर बेटियों का स्वागत करने पहुंचे उन्हें मिठाइयां खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव चौकड़ा निवासी दोनों छात्राएं आगरा से कासगंज और पंजाब प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी यहां दोनों ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की दोनों को स्वर्ण पदक दिया गया स्वर्ण पदक लेकर जाओ छात्राएं गांव पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी इतनी थी कि दोनों बेटियों का स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाई गई इसी प्रकार हर बेटी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक लाकर अपने परिजनों का नाम रोशन करें यह ग्रामीणों का कहना था तो वही स्वर्ण पदक लेकर आई छात्राओं का कहना था कि हमारे परिजनों द्वारा किसी भी तरह का विरोध नहीं किया गया और हम लगातार हर जगह प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाते हैं इस बार हमें स्वर्ण पदक मिला है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R