अब नहीं खरीदना होगा दवा का पूरा पत्ता, हर टेबलेट पर होगी निर्माण और एक्सपायरी

नई दिल्ली। दवा ग्राहकों को और ज्यादा सहूलियत देने के लिए उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. अब किसी भी दवा के पत्ते पर हर टेबलेट के साथ बनाने, एक्सपायरी और बैच जैसे तमाम जानकारियों को डीटेल्स में देना होगा. कई बार दवा की दुकान पर आपको कुछ दवाओं को सिर्फ़ इसलिए खरीदना पड़ता है कि दुकानदार उसे काटकर नहीं दे सकता. इसके पीछे उसका तर्क होता है कि कटी दवा कोई नहीं लेगा या मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपायरी की जानकारी स्पष्ट नहीं होगी. इसको लेकर उपभोक्ता मामले मंत्रालय के पास कई शिकायतें मिली हैं, उनका संज्ञान लेते हुए कई तरह के सुझावों पर विचार किया जा रहा है.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R