इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हंगामा

इलाज के दौरान महिला की मौत हंगामा आगरा यमुना पार क्षेत्र में अस्पताल के नाम पर खोले गए कसाई खानों में हर रोज किसी न किसी की जान चली जाती है इलाज के नाम पर कसाई खाना में लापरवाही देखने को मिलती है मामला तेरी बगिया के जेके हॉस्पिटल का है जहां सुनीता नामक महिला को बीते दिन इलाज के लिए भर्ती कराया गया था परिजनों का कहना है कि सुनीता की तबीयत खराब हुई थी उसे बुखार आया था बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली है सुनीता की तबीयत ज्यादा खराब हो गई 4 माह की गर्भवती सुनीता की तबीयत खराब होने पर डॉक्टरों द्वारा उसकी डीएनसी करा दी फिर भी उसकी जान चली गई डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसे दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने की बात कही जहां उसे मृत घोषित कर दीया मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल पर लाकर हंगामा करना प्रारंभ कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है वहीं डॉक्टरों की तरफ पुलिस बोल रही है परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण मौत हुई है इस अस्पताल में पहले भी हंगामा हो चुके हैं और सील भी लग चुकी है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर रोज घटनाएं होती रहती हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R